All News first with us
छिपकलियों और कॉकरोच से किसी ना किसी को डरते हुए हम सभी ने देखा होगा। व आ ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा डनका डर अलग-अलग दूसरी कई चीजों से है। ई न न न न न न न न न न न न न न न न ा ा ा ा न न न न न न न न न न न न न न न न न फ इस लिस्ट में सेलिब्रिटीज के फोबिया के बारे में बताते हैं।
‘रनवे 34’ के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन एक टीवी शो में पहुंचे। अजय देवगन ने कहा, कुछ साल पहले वो कुछ लोगों के साथ लिफ्ट ंस गए गएे। ब ब स व ल उन्होंने बताया कि वह जब भी लिफ्ट में चढ़ते हैं तो थोड़ा डर जाते हैं।
हॉर्स राइडिंग बहुत कूल माना जाता है लेकिन शाहरुख खान हॉर्स राइटिंग से डरते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर मकड़ियों और कॉकरोच से बहुत डरते हैं।
सांप के जहरीलेपन से सभी अवगत हैं। दीपिका को सांपों से डर लगता है। Oसे Ophidiophobia कहते हैं।
अर्जुन कपूर को सीलिंग फैन्स से डर लगता है। इह इतना डरते हैं कि उनके घर में एक भी पंखा नहीं है।
फिल्म ‘दंगल’ के दौरान आमिर खान ने अपने फोबिया का जिक्र किया था। बन्होंने बताया था कि उन्हें मौत से डर लगता है।
Core टमाटर से दूर रहती हैं। रिपोर्ट है कि उन्होंने एक टोमैटो कैचअप कंपनी के ब्रांड का विज्ञापन करने से इनकार कर या था। नका यह डर ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के टोमैटो फेस्टिवल से हुआ।
सोनम कपूर को क्लिथ्रोफोबिया (Cleithrophobia) ैै। उन्हें फंसने से डर लगता है। उन्होंने कहा था कि वह लिफ्ट की बजाय हमेशा सीढ़ियां चढ़ना पसंद करती हैं।
Source link
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Δ