1/11
फिल्म की रिलीज से पहले उसे CBFC यानि ‘सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन’ की ओर से कैटिगराइज किया जाता है। इन सर्टिफिकेट्स में U, U/A, A और S शामिल होते हैं। इन कैटेगरीज में A (एडल्ट फिल्में), यानी इस तरह की फिल्में सिर्फ वयस्कों को दिखाई जा सकती हैं। आमतौर पर बोल्ड सीन्स या एडल्ट कॉमेडी वाली फिल्मों को इस तरह के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। इस लिस्ट में आपको बताते हैं टॉप 10 कमाई वाली एडल्ट सर्टिफिकेट फिल्में।