4/10 कनुप्रिया पंडित: प्रिया की मां का किरदार ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में कनुप्रिया पंडित निभा रही हैं। कनुप्रिया पंडित की एक एपिसोड की फीस करीब 40 हजार रुपये है। बता दें कि कनुप्रिया एक अच्छी राइटर और डायरेक्टर भी हैं, जो ‘स्टोरी 9 मंथ्स की’, ‘कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां’ व ‘हाफ़ मैरिज’ के लिए भी चर्चा में रही हैं।