Methi Face Pack
उम्र बढ़ने के साथ-साथ चेहरे की चमक फीकी होने लगती हैं। ईार खराब लाइफस्टाइल, खानपान, तनाव, खुद की देखभाल का समय ना मसे में स्किन डल होने के साथ कई त्वचा संबंधी समस्याओं
अगर आपकी की भी स्किन ,ेजान, रुखी, झाइयां, पिंपल, एक्ने जैसी कई समस्याओं का सामना कर रही हैं तो आप थ मेथी बालों के साथ-साथ स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। एानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल।
अब नहीं छिपानी पड़ेगी काली गर्दन, ये टिप्स चमका देंगे इतना कि सबकी बार-बार जाएगी नजर
मेथी फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
- 2 चम्मच मेथी
- 1 चम्मच दही
- टा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 1 टीस्पून शहद
पेहरे पर ऐसे लगाइए मुल्तानी मिट्टी कि चमक उठेगा फेस, लोग पूछेंगे क्या लगाया!
इन्हें ऐसे मिलाएं
सबसे पहले रात को थोड़े से पानी में मेथी भिगो दें। बसके बाद दूसरे दिन मेथी को पानी से छान लें। अब इस मेथी को ग्राइंडर में डाल लें और इसमें दरी भ बसके बाद इसे एक बाउल में निकाल लें और इसमें हल्दी, डहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। फका फेस पैक बनकर तैयार है।
पेहरे पर ऐसे करें मेथी फेस पैक का यूज
अब चेहरे को अच्छे से धोकर तौलिया से पोंछ लें। बसके बाद ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें। 10-15 ि म द द द द न न न न न न न ध ब ं इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे काम करेगा ये फेस पैक
मेथी दाना
मेथी दाना बालों के साथ-साथ स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें एंटी-फंगल, -ी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने के साथ उ इसके साथ ही इसमें मेथी दाना प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और फाइबर से भरपूर मात्रा में पाया ैात इसके साथ ही यह रिंकल्स, झाइयां, पिंपल्स, फाइन लाइन्स से निजात दिलाने के साथ स्किन को जवां रखने मर
हल्दी
हल्दी स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसमें एंटी-फंगल, -ी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं जो स्किन संबंधी सभी समस्याओं से निजा
दही
दही स्किन के लिए अच्छा होता है। इसमें पाए जाने वाले पोष तत्व पिंपल, झाइयां, झुर्रियों से निजात दिलाने के साथ डेड स्किन से निजात दिला
Declaimer: laimर आपको किसी भी तरह की स्किन एलर्जी है या िफ स्किन सेंसिटिव है