हिंदी न्यूज़ › फोटो › मनोरंजन › मायशा-ईशान से पहले बिग बॉस के घर में इंटीमेट हो चुके हैं ये कपल्स, देखकर कुछ ऐसा रहा सलमान का रिएक्शन
मनोरंजनTue, 12 Oct 2021 11:15 AM
1/9
बिग बॉस 15 में इन-दिनों मायशा अय्यर-ईशान सहगल के बीच रोमांस परवान चढ़ रहा है। हाल ही के एक एपिसोड में दोनों एक दूसरे को किस करते देखा, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है कि इस रियलिटी शो में किसी कंटेस्टेंट ने एक-दूसरे को किस किया है। ऐसा कई बार बीते कई सीजन में देखा जा चुका है।